दीपज्योतिः परब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः।
दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥
सुख-शान्ति एवं समृद्धि की मंगलकामनाओं के साथ आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। झिलमिलाते दीपों से प्रकाशित यह दीपावली आपके जीवन में नई आभा, धन-वैभव, सफलता एवं आशीर्वाद लेकर आए।
प्रभु की कृपा से इस प्रकाश पर्व पर आपकी सुख, समृद्धि, आरोग्य, यश, कीर्ति और खुशी अनवरत बनी रहे। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख ,सम्पन्नता, स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में निरंतर वृद्धि करें।
दीपावली के इस पावन पर्व पर आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, और सफलता का दीप जलता रहे। माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे और आपके घर में खुशियों का वास हो। इस दीपावली पर आपके जीवन में नया उजाला और नई उमंगें आएं, और हर दिन आप आगे बढ़ते रहें।
आशा है कि यह दिवाली आपके और आपके परिवार के जीवन में अनगिनत खुशियाँ और नई उपलब्धियाँ लेकर आए। आपके सभी सपने पूरे हों और आपकी हर मनोकामना सिद्ध हो। ये दीपोत्सव आपके व आपके परिवार के जीवन को सुख-शांति, समृद्धि एवं अपार खुशियों की रोशनी से जग-मग कर दे!
आप सपरिवार को दीपावली के पर्व की हार्दिक शुभकामनायें!